मोदी के मंत्री जनरल वीके सिंह ने मृत फौजी के मानसिक संतुलन पर सवाल उठाया, पहले मृत दलित बच्चों की तुलना कुत्तों से की थी

2
ओआरओपी की मांग को लेकर सुसाइड करने वाले पूर्व सैनिक की आत्महत्या को बीजेपी के केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने बयान देकर विवादों में लाकर खड़ा कर दिया है।
बीजेपी नेता मंत्री वीके सिंह का सैनिक राम किशन ग्रेवाल के बारें में कहना है कि पूर्व सैनिक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इससे पहले भी हरियाणा में दलित परिवार को जलाये जाने पर पूर्व बीजेपी नेता ने अशोभनीय टिप्पणी की थी उन्होंने दलित बच्चों की तुलना कुत्तों से की थी। जिस पर बाद में काफी विवाद भी हुआ था।
केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने ओआरओपी की मांग लेकर सुसाइड करने वाले पूर्व सैनिक की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाते हुए मृत सैनिक राम किशन ग्रेवाल को मानसिक रूप से बीमार होना बताया है।
आगे उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को इस मुद्दे को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए। सर्वविविद है कि सैनिक राम किशन ग्रेवाल की सुसाइट के पीछे ओआरओपी की मांगों का पूरा ना होना बताया जा रहा है। ऐसे में सरकार के मंत्री का इस तरह का बयान देना सरकार की राजनीतिक इच्छाशक्ति को जाहिर करती हैं
Previous articleपेश है जनता का रिर्पोटर का बड़ी खबरों के साथ आज का न्यूज़ बुलेटिन
Next articleTipu a monarch, not freedom fighter, observes Karnataka HC