शिवराज के मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर पेड न्यूज का आरोप साबित, EC ने पद से किया अयोग्य घोषित, तीन साल का लगा बैन

0

शिवराज सिंह चौहान के भरोसेमंद सहयोगी और मध्यप्रदेश के जन संपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा को चुनाव आयोग ने अयोग्य घोषित कर दिया है। साथ ही तीन साल तक चुनाव लड़ने पर भी रोक लगा दी है।

photo- ANI

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नरोत्तम मिश्रा पर मध्यप्रदेश में 2008 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पेड न्यूज और करप्ट प्रैक्टिस की शिकायत 2009 में दतिया के पूर्व विधायक ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी। जिसके बाद ये मामला केंद्रीय चुनाव आयोग तक पहुंच गया, फिर इतने सालों के बाद शनिवार (24 जून) को ये कार्रवाई की गयी है।

गौरतलब है कि नरोत्तम मिश्रा इस मामले के खिलाफ 2015 में हाईकोर्ट भी गए थे लेकिन उनको वहां से कोई राहत नहीं मिली थी। हाईकोर्ट ने नरोत्तम मिश्रा की याचिका खारिज कर दी थी। जिसके बाद वह सुप्रीम कोर्ट भी गए लेकिन उन्हें वहां से भी राहत नहीं मिल पाई।

Previous articleMadhya Pradesh minister disqualified over corruption and paid news
Next articleJKLF chief Yasin Malik detained by police