मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जूते सुरक्षाकर्मी ने उठाए, वीडियो हुआ वायरल

0

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर अपने सुरक्षाकर्मियों की ‘सेवा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। बुधवार को एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मी ने उनके जूते उठाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उज्जैन में बुधवार को भाजपा का प्रशिक्षण वर्ग चल रहा था। इसमें हिस्सा लेने से पहले मुख्यमंत्री ने जैन मुनि प्रज्ञा सागर से आशीर्वाद लिया और जूते बाहर ही उतार दिए।

इसके बाद मुख्यमंत्री बिना जूते पहने प्रशिक्षण स्थल की ओर जाने लगे तो सुरक्षाकर्मी ने उनका जूता उठा लिया। वहां मौजूद कुछ लोगों ने जूते उठाकर चलने वाली इस घटना को अपने मोबाइल से शूट कर लिया। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

Previous articleAfter ‘magical chip’ in Rs 2,000 note story, Zee News is in dock for ‘false’ story on Dawood’s property claims
Next articleRose Valley chit fund scam: No links found to Babul Supriyo so far, says CBI