नहीं सुलझा झगड़ा : अखिलेश के करीबी मंत्री पवन पांडे को शिवपाल ने किया पार्टी से बाहर

0

अखिलेश सरकार में वन राज्यमंत्री पवन पांडे को मुलायम सिंह यादव ने छह साल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया है।उन पर मुख्यमंत्री निवास में एमएलसी आशु मलिक को पीटने का आरोप है।

शिवपाल यादव ने कहा कि उन्होंने अखिलेश यादव को चिठ्ठी लिखकर पवन को मंत्री पद से हटाने के लिए भी कह दिया है। आशू ने कहा था कि पवन ने उनको चांटा मारा था। आशू मलिक को मुलायम सिंह यादव का करीबी माना जाता है।

जिस दिन मुलायम सिंह ने स्टेज पर अखिलेश और शिवपाल को बुलाकर सुलह करवानी चाही थी जब आशू मलिक भी स्टेज पर मौजूद थे। मुलायम सिंह यादव ने ही आशू मलिक को स्टेज पर बुलाया था।

मुलायम ने अखिलेश से कहा था कि उन्हें पार्टी के एक विधायक का खत मिला है जिसमें कहा गया है कि पार्टी में चल रही उथल-पुथल से मुस्लिम लोग पार्टी से दूर हो रहे हैं। इस बात को कहते हुए मुलायम ने आशू का नाम नहीं लिया था। लेकिन माना जा रहा था कि वह उन्हीं का जिक्र करना चाहते थे।

Previous articleNavi Mumbai: Mayor Sudhakar Sonawane demands immediate recall of NMMC Commissioner Mundhe
Next articleAnimal rights group PETA asks Centre not to lift ban on Jallikattu