शिवपाल का अखिलेश पर वार, बोले- ‘ये सपा की नहीं, घमंड की हार है’

0

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणामों में अब तक के रुझानों को अगर नतीजे मानें तो मोदी मैजिक ‘सुनामी’ में तब्दील हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी यूपी में स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। वहीं, सीएम अखिलेश यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी(सपा)-कांग्रेस गठबंधन की करारी हार होती दिख रही है।

फाइल फोटो।

इस बीच चुनाव के दौरान पूरी तरह से किनारे कर दिए गए सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सीएम अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि यह घमंड की हार है। शिवपाल ने इस हार को सपा की हार मानने से इनकार कर दिया है।

शिवपाल ने कहा कि यूपी चुनाव में समाजवादियों की नहीं, घमंडी लोगों की हार हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता ने उन लोगों को सबक सीखा दिया है, जिन्होंने घमंड में आकर मेरा अपमान किया और नेताजी को हटाया।

शिवपाल ने कहा कि अखिलेश ने नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव को पहले अध्यक्ष के पद से हटाया जिसका असर चुनावों में देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि ताजा रुझानों के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि 2014 की मोदी लहर का जादू अभी भी बरकरार है।

Previous articleAkhilesh and Rahul targeted at social media
Next articleMayawati says EVMs tampered with, seeks re-election