शिवसेना ने फिर बोला PM मोदी पर हमला, उद्धव बोले- नोटबंदी से एक रुपये का कालाधन नहीं आया

0

नई दिल्ली। नोटबंदी के फैसले को लेकर शिवसेना ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नोटबंदी को एक असफल प्रयोग बताते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद ना तो काला धन बाहर आया और ना ही भ्रष्टाचार में कमी आई।

ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के लिए 21 फरवरी को होने वाले चुनाव के मद्देनजर एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा कि ना तो काला धन वापस आया और ना ही भ्रष्टाचार में कमी आई और चीजें वैसी ही हैं, जैसी पहले थी।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी से केवल आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ा, जबकि अमीर आदमी को इससे कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि वे मुझसे पूछते हैं कि क्या (नोटबंदी) इससे मुझे कष्ट हुआ। मेरा जवाब है हां। मैं आम लोगों को कतार में खड़ा देखकर परेशान होता हूं। मैं कई सारी मौतों को देखकर परेशान हुआ।

 

Previous articleUddhav Thackeray’s media advisor files police complaint over abuse, threats on social media by BJP MP Kirit Somaiya’s supporter
Next articleमुस्लिम समुदाय को लेकर आजम खान ने दिया आपत्तिजनक बयान