उद्धव ठाकरे की BJP को खुली चुनौती, कहा- गठबंधन तोड़ना है तो खुलकर सामने आएं, फिर हम दिखाएंगे हमारा ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ कैसा होता है

0

विजय दशमी के मौके पर शिवसेना के सालाना कार्यक्रम में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को अपनी सहयोगी बीजेपी को खुली चुनौती दे दी. उद्धव ने कहा कि बीजेपी का अश्वमेध महाराष्ट्र में रुक गया।

उद्धव ने कहा, मैंने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बधाई दी, इसका मतलब ये नहीं कि हम बीजेपी के पिछलग्गू हो गए उद्धव ने बीजेपी को चुनौती दी कि अगर गठबंधन तोड़ना है तो खुलकर मैदान में आए, फिर हम दिखाएंगे कि हमारा सर्जिकल स्ट्राइक कैसा होता है।

एनडीटीवी की खबर के अनुसार,उद्धव ठाकरे ने मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क में शिवसेना की 50वीं वाषिर्क दशहरा रैली के मौके पर कहा कि बीजेपी से कोई भी खड़ा होकर अलग होकर चुनाव लड़ने की बात करता है। पहले मुख्यमंत्री को फैसला करना चाहिए कि नेता कौन है। हमारी पीठ पर चाकू मत मारिए। सामने से आकर लड़िए। अगर आपके साहस है तो अलग होकर चुनाव लड़िए।

Previous articleSubramanian Swamy’s stunning allegation, accuses Barkha Dutt of helping terrorists
Next articlePampore encounter enters third day, 2nd militant reportedly killed