शिवसेना ने कहा, भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या ये नेता रैली में आने के लिए लोगों को पैसे देते हैं ?

0

महाराष्ट्र के मंत्री राजकुमार बडोले की टिप्पणी कि मराठा मार्च धन बल की वजह से कामयाब हो रहा है पर भाजपा को निशाने पर लेते हुए शिवसेना ने आज कहा कि सत्ताधारी पार्टी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या उसके केंद्रीय नेताओं की रैलियों को इसी तरीके से आयोजित कराया जाता है।

सामाजिक न्याय विभाग संभालने वाले बडोले ने हाल में औरंगाबाद में एक कार्यक्रम में कहा था ‘आजकल जो भी उठकर, प्रदर्शन कर आरक्षण की मांग कर रहे हैं, उनके आंदोलन में भीड़ है क्योंकि उनके पास ज्यादा धन है।’

अपने मुखपत्र ‘सामना’ में लिखे एक संपादकीय में, शिवसेना ने कहा, ‘बडोले ने यह कहते हुए अपनी टिप्पणी स्पष्ट करने की कोशिश की है कि वह सिर्फ खासतौर पर मराठाओं के बारे में नहीं बोले बल्कि रैलियों की आम स्थिति के बारे में बात रहे थे। अगर यह सच है तो फिर अमित शाह की रैलियों का क्या, जिनमें वे उत्तर प्रदेश चुनाव अभियान में भीड़ लाने के लिए पसीना बहा रहे हैं।’

शिवसेना ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में क्या जिनकी सभाओं में भीड़ होती है? भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या ये नेता लोगों को पैसे देते हैं।’

Previous article‘Disappointed’ by Congress, Goa Lawmaker to quit Party, join BJP
Next articleMaharashtra govt seeks help from RSS-linked bodies over malnutrition