जिसने की साठ करोड़ ठगी उस पर था सिर्फ 2 हजार का इनाम

0

मल्टीलेवल मार्केटिंग में पैसे को दुगना, चार गुना बनाने का लालच देकर और फर्जी कम्पनियों के नाम दिखाकर लोगों को लूटने वाले ठगों का रोज कहीं ना कहीं खुलासा होता है।

ऐसा ही एक मामला सामने आया है जयपुर का। जयपुर के क्षिप्रा रोड थाना पुलिस ने साठ करोड़ रूपये की ठगी कर फरार हुए आरोपी को कल गिरफ्तार किया है ।

जयपुर के पुलिस आयुक्त संजय अग्रवाल ने बताया कि पांच साल से फरार आरोपी रामप्रकाश उर्फ परस्या मीणा अपने गिरोह के साथ चैन सिस्टम से दो वर्ष में दुगुना रूपया करने के नाम से जनता से करीब 50-60 करोड़ रूपये इकट्ठा कर फरार हो गया था।

रामप्रकाश पर इससे पहले भी कई मुकदमें दर्ज हैं। वह लोगों को लालच देकर अपने जाल में फंसाता था। पुलिस को काफी पहले से इस ठग की तलाश थी। एक अभियान चलाकर पुलिस ने रामप्रकाश को गिरफ्तार किया।

ठग रामप्रकाश की गिरफ्तारी पर दो हजार रूपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार आरोपी से पुछताछ की जा रही है।

जयपुर के क्षिप्रा रोड थाना पुलिस ने साठ करोड़ रूपये की ठगी कर फरार हुए आरोपी को कल गिरफ्तार किय

Previous articleमेट्रो में 12 लाख की लूट करने वाला गिरफ्तार
Next articleNIA officer Tanzil Ahmad’s wife passes away in Delhi