पिता की याद में शिल्पा ने लिखा कुछ ऐसा जिसे पढ़कर आप भी हो जाएंगे भावुक

0

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपने पिता सुरेंद्र शेट्टी को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल को छू लेने वाली एक कविता लिखी है. अभिनेत्री के पिता का गत 11 अक्टूबर को यहां के उपनगरीय अंधेरी इलाके में उनके घर पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

शिल्पा ने लिखा, ‘हमारे नायक जो हर रूप में प्रिय और उदार थे, जीवन के आखिरी समय तक सच्चे और ईमानदार थे, अपने दिल और मन से सच्चे थे, अपने पीछे वे खूबसूरत यादें छोड़ गए.. हमारे परिवार की श्रृंखला में एक कड़ी टूट गई.. वह हमारे घर से चले गए लेकिन हमारे दिल में बसे हुए हैं।’


उन्होंने ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, ‘डैडी हमें आपसे प्यार है, आप सबसे अच्छे पिता, पति, दोस्त और रूह थे. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे.’ बुधवार को मुंबई में सुरेंद्र की अंत्येष्टि की गई. इस दौरान अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन जैसे कई फिल्म सितारे मौजूद थे।

Previous articleWPI inflation slows to 3.57% as vegetable prices soften
Next articleइसलिए ‘ऐ दिल है’ मुश्किल की प्रमोशन से दूर हैं ऐश्वर्या राय