शशि थरूर का गंभीर आरोप, कहा- पीएम मोदी के साथ मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं मिली, PMO ने लिस्ट से हटाया मेरा नाम

0

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल की तिरुअनंतपुरम सीट से लोकसभा सांसद शशि थरूर ने मंगलवार को आरोप लगाया कि पीएम मोदी की वजह से उन्हें मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। उन्होंने ट्वीट कर पीएम कार्यालय पर हमला बोला।

शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा कि हमनें श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में पीएम मोदी की आगवानी की। वह स्वदेश दर्शन प्रोजेक्ट का शुभारंभ करने आए हुए थे। इस मौके पर जब स्थानीय सांसद, विधायक और पार्षद उनके साथ मंदिर में प्रवेश करने लगे तो उन्हें ऐसा करने से रोक दिया गया। बाद में हमें बताया गया कि पीएम कार्यालय ने हमारा नाम उस लिस्ट से हटा दिया है जिसमें उन लोगों का नाम था जो पीएम मोदी के साथ मंदिर में प्रवेश करते।

बता दें कि पीएम मोदी मंगलवार को केरल के दौरे पर थे जहां उन्होंने श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की थी। इस मौके पर राज्य के राज्यपाल और कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। केरल दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में स्वदेश दर्शन योजना का उद्घाटन किया था।

हालांकि, यह कोई पहला मौका नहीं है जब शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा हो। वे आए दिन बीजेपी व पीएम मोदी पर हमले करते रहते हैं।

Previous articleAnother AAP MLA quits party, calls Arvind Kejriwal ‘dictatorial, arrogant and autocratic’
Next articleनीतीश कुमार का खुलासा: अमित शाह के कहने पर प्रशांत किशोर को बनाया JDU उपाध्यक्ष, BJP अध्यक्ष ने दो बार किया था फोन