वीडियो: शरद यादव का विवादित बयान कहा बेटी की इज्जत से बढ़कर है वोट की इज्जत

0

जेडी (यू) नेता और राज्य सभा सांसद शरद यादव महिलाओं पर एक आपत्तिजनक बयान को लेकर फिर विवादों में घिर गए हैं। यादव ने एक सभा में कहा कि वोट की इज्जत बेटी की इज्जत से बड़ी होती है।

Photo: Tribune

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, शरद यादव मंगलवार को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पटना में एक कार्यक्रम के दौरान चुनावी राजनीति के गिरते स्तर और पैसे-वोट के गठजोड़ पर बात कर रहे थे। इसी कार्यक्रम में यह विवादित बयान दिया।

उन्होंने वोट की इज्जत को बेटियों की इज्जत से बड़ा बताया है। उनके इस बयान की चारों तरफ निंदा हो रही है। वह पटना में एक कार्यक्रम के दौरान वह वोट के महत्व के बारे में बता रहे थे।

उन्होंने कहा कि लोगों को बैलट पेपर के बारे में समझाने की जरूरत है। बेटी की इज्जत से वोट की इज्जत बड़ी है। बेटी की इज्जत जाएगी तो गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी, अगर वोट बिक गया तो देश की इज्जत जाएगी।

Previous articleफिल्म समीक्षा: दमदार अभिनय दिखाकर शाहरुख खान पर भारी पड़े नवाजुद्दीन, असरदार डायलॉग्स का हेवी डोज है ‘रईस’
Next article“Modi is pulling India back to the 1970s” writes Barkha Dutt in Washington Post