हालांकि, गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत ने सीएम पद के उम्मीदवार की घोषणा करने से इनकार किया था। पूर्व मुख्यमंत्री शकंर सिंह वाघेला के इस कदम से इस बात के ही संकेत मिलते हैं कि वह खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित ना करने को लेकर नाराज हैं और दवाब बनाने के लिए ही यह कदम उठाया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,जब पत्रकारों ने जब वाघेला से पूछा कि विधानसभा चुनावों के लिए उनकी पसंद की सीट कौन सी होगी, जहां से वह लड़ना चाहेंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि अपनी जिंदगी में काफी चुनाव लड़े हैं और अब यह उनके लिए महत्व नहीं रखता।