भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार सुबह बड़ा धमाका हुआ है। विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। समाचार ऐजेंसी एनआई के मुताबिक भोपाल-उज्जैन ट्रेन में विस्फोट के बाद यात्रियों को तुरंत ट्रेन से उतार लिया गया।
घटना कालापीपल रेलवे स्टेशन से महज 15 किमी पहले पडऩे वाले जबड़ी स्टेशन पर हुई। यहां ट्रेन पहुंची तो गार्ड के डिब्बे से ठीक पहले लगे जनरल डिब्बे में तेज धमाके की आवाज सुनाई दी। देखते ही देखते डिब्बे में आग लग गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धमाके के बाद कोच में आग लग गई। यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रोकी। धमाके की आवाज सुनकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद ट्रेन को दो डिब्बों को छोड़ ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई।
Shajapur (Madhya Pradesh): Explosion in 59320 Bhopal-Ujjain passenger train. More than 6 passengers injured pic.twitter.com/YCH0k8vn4g
— ANI (@ANI) March 7, 2017