अभिनेता शाहरुख खान ने रविवार को यहां महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात कीमनसे सूत्रों ने कहा कि रविवार शाम हुई इस मुलाकात को शाहरुख की आने वाली फिल्म ‘रईस’ को लेकर अहम माना जा रहा है, जिसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान काम कर रहीं हैं. फिल्म अगले महीने रिलीज होनी है।
भाषा की खबर के अनुसार, मनसे ने कुछ दिन पहले भारत में आतंकवादी हमलों में पाकिस्तान की संलिप्तता का हवाला देते हुए हिंदी फिल्मों में पाकिस्तानी अदाकारों के काम करने का विरोध किया था।
अक्टूबर में मनसे ने फिल्मकार करण जौहर की ‘ऐ दिल है मुश्किल’ की रिलीज के खिलाफ इसलिए व्यापक विरोध प्रदर्शन किए थे, क्योंकि उसमें पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान थे.