टी 20 विश्व कप 2021 मैच में भारत को पाकिस्तान के हाथों मिली अपमानजनक हार का सामना करने के कुछ देर बाद ही हिंदुत्व कट्टरपंथियों ने भारतीय टीम के एकमात्र मुस्लिम खिलाड़ी मोहम्मद शमी पर मैच हारने के लिए प्रतिद्वंद्वी टीम से पैसे लेने का आरोप लगाना शुरू कर दिया। हिंदुत्व के कट्टरपंथियों के इस तरह के बेशर्म इस्लामोफोबिया से स्तब्ध क्रिकेट प्रशंसकों ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी टीम के सदस्यों से शमी के समर्थन में सार्वजनिक रूप से अपनी एकजुटता व्यक्त करने का आग्रह किया है।
गौरतलब है कि, पाकिस्तान ने रविवार को यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में टीम इंडिया को करारी शिकस्त देकर इतिहास रच दिया। पाकिस्तान ने भारत को 13 गेंद शेष रहते 10 विकेट से हरा दिया। भारत से जीत के लिए मिले 152 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान के ओपनरों मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम ने बहुत ही उम्दा बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों को एक विकेट के लिए तरसा दिया। कोई भी भारतीय बॉलर पाकिस्तान का एक भी विकेट नहीं चटका सका।
मैच का 18वां ओवर फेंक रहे मोहम्मद शमी ने पांच गेंदों में 17 रन दिए, जो हिंदुत्व के कट्टरपंथियों को पसंद नहीं आया और उन्होंने भारतीय खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरु कर दिया। एक यूजर ने लिखा, “टीम इंडिया में खूनी पाकिस्तानी।” एक अन्य ने लिखा, “एक मुसलमान ने पाकिस्तान का पक्ष लिया। कितने पैसे मिले?” वहीं, सौरभ पांडे नाम के एक यूजर ने पूछा, “सर आपको अपने समुदाय (मुसलमानों) को जीतने में मदद करने के लिए कितना पैसा मिला?”
सोशल मीडिया यूजर ने एक मुस्लिम खिलाड़ी के खिलाफ उसकी धार्मिक पहचान के लिए इस्लामोफोबिया के बेशर्म प्रदर्शन पर गुस्से में अपनी प्रतिक्रियाएं दी। कई लोगों को लगा था कि क्या कप्तान कोहली और उनके साथी सार्वजनिक रूप से शमी के हाउंडिंग की निंदा करेंगे, जिस तरह से इंग्लैंड की फुटबॉल टीम ने प्रतिक्रिया दी थी, जब तीन अश्वेत खिलाड़ियों को इस साल की यूरो चैंपियनशिप के दौरान पेनल्टी से चूकने के लिए बड़े प्रशंसकों के नस्लवादी हमले का सामना करना पड़ा था।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
After England's black players were targeted post Euro 2020, Harry Kane had told the racist fans that they're not needed.
Today, Mohammad Shami is being abused after India lost to Pakistan.
Time for India's Hindu players to stand up for their Muslim teammate.#INDvPAK
— Parth MN (@parthpunter) October 24, 2021
Mohammad Shami is an Indian cricketer; a bowler. These are comments on his IG right now, with people claiming he took money from Pakistan that he was playing for Pakistan and helped India lose because he is a Muslim. https://t.co/a9ZK5BEojF
— Sana Saeed (@SanaSaeed) October 24, 2021
On a day when Indian Team showed solidarity with #BlackLivesMatter ,an Indian cricketer is being abused because he is a Muslim.
Let's see how many team mates of Mohd.Shami speaks out against this hatred! https://t.co/9hmH1C8Nza
— Aman Wadud (@AmanWadud) October 24, 2021
These are comments on shami post, no matter what happens, muslims are at receiving end, those jokers who were bending their knees today, do they have courage to speak against this?? pic.twitter.com/cY9BQEYw6S
— Jagpreet Singh (@jag_preetsingh) October 24, 2021
Shah Rukh Khan and Shami are examples of how the ostracism of Muslims is a clear part of the ruling party's ideology in India. The Sang Parivar will never question the failure of Sharma and Bumrah but Shami is somehow responsible despite being a standout performer in recent past
— Fidato (@tequieremos) October 24, 2021
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग मामले में कैसे निशाना बनाया, इस पर बढ़ती चिंता के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है। एक स्वतंत्र गवाह द्वारा मामले में एनसीबी अधिकारियों द्वारा जबरन वसूली का आरोप लगाने के बाद कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा कि शाहरुख खान को उनकी मुस्लिम पहचान के लिए निशाना बनाया जा रहा है। बॉलीवुड सुपरस्टार का बेटा इस महीने की शुरुआत से ही जेल में है और निचली अदालत ने उसे जमानत देने से इनकार कर दिया है।