6 महीने के बेटे ज़ैन कपूर के साथ शाहिद कपूर ने पहली बार शेयर की फोटो, सोशल मीडिया पर हुई वायरल

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहिद कपूर ने शनिवार को अपने बेटे ज़ैन कपूर (Zain Kapoor) के साथ सोशल मीडिया पर एक बेहद ही प्यारी फोटो शेयर की है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहें है। शाहिद ने पहली बार अपने बेटे ज़ैन कपूर के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की है।

शाहिद कपूर

फोटो शेयर करते हुए शाहिद ने लिखा, “The Sun”। इस फोटो में शाहिद, जैन को अपने कन्धों पर बिठाए नजर आए। वहीं जैन भी बेहद क्यूट अंदाज में पापा शाहिद के कन्धों पर आराम फरमाते नजर आए। जैन ने दोनों हाथों ने अपने पिता के चेहरे को पकड़ा हुआ है और शाहिद भी जैन को देख कर हंस रहे हैं। यह तस्वीर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं है। इस फोटो को सोशल मीडिया पर उनके फैंस खूब पसंद कर रहें है।

View this post on Instagram

The sun !

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

बता दें शाहिद कपूर अपनी बेटी मीशा के साथ कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। कुछ समय पहले शाहिद ने अपनी बेटी मीशा के साथ भी बाइक पर बैठे हुए एक फोटो शेयर की थी। जिसमें शाहिद और मीशा दोनों बहुत क्यूट लग रहे हैं।

View this post on Instagram

Cause she knows she can do it all better.

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

बता दें कि पांच सितंबर की शाम को मीरा राजपूत ने मुंबई के हिन्दूजा अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने अपने बेटे का नाम जै़न कपूर रखा है। बता दें कि शाहिद और मीरा की 2 साल की एक बेटी भी है, जिसका नाम मीशा है। शाहिद और मीरा ने अपनी बेटी का नाम खुद के और मीरा के नाम को मिलाकर रखा था।

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी बॉलीवुड के क्यूट कपल्स में से एक है। दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस से जुड़े रहने के लिए हमेशा अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करते रहते हैं। शाहिद-मीरा जुलाई 2015 में शादी के बंधन में बंधे थे और अगस्त 2016 में मीरा ने बेटी को जन्म दिया था और अब उनकी यह बेटी दो साल की हो चुकी हैं।

Previous articleप्रधानमंत्री बताएं कि किसके संरक्षण में ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहा है नीरव मोदी: कांग्रेस
Next articleपीएम मोदी देश को बताएं मसूद अजहर को जेल से किसने रिहा किया: राहुल गांधी