पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ाई जा रही थी कि अभिनेता शाहिद कपूर पेट के कैंसर से पीड़ित हैं। इस खबर के बाद से ना सिर्फ फैंस बल्कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी सदमे में आ गए थे। जिसके बाद हाल ही में शाहिद के परिवार वालों ने और कई करीबियों ने इस खबर को अफवाह बताया और अब तो खुद शाहिद कपूर ने इन खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है।
अभिनेता शाहिद कपूर ने सोमवार(10 दिसंबर) को ट्विटर पर लिखा, ‘दोस्तों मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं, आप लोग प्लीज इन अफवाहों पर भरोसा न करें।’
Guys I’m totally fine pl don’t believe random stuff.
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) December 10, 2018
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद के परिवार के एक सदस्य ने कहा था था, ‘लोग कुछ भी कैसे लिख सकते हैं। आखिर इस खबर का आधार क्या है? इस तरह की अफवाहों को फैलाने के लिए किसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।’ रिपोर्ट के मुताबिक, वही शाहिद कपूर की मैनेजर आकांक्षा ने भी इन खबरों को गलत बताया था। आकांक्षा ने बताया की जब शाहिद को इस बारे में पता लगा तो वो खुद हंस पड़े थे।
बता दें कि शाहिद इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘कबीर सिंह’ की शूटिंग कर रहे हैं। यह फिल्म तेलुगु की ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक है। फिल्म का निर्देशन संदीप वांगा कर रहे हैं। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं।