करण जौहर के शो पर मीरा ने खोले शाहिद की सैक्स लाइफ के सीक्रेट

0

करण जौहर के टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। इसका कारण है कि करण अपने मेहमानों से उनकी पर्सनल लाइफ में से वो सब पुछ बैठते है जिसे कोई बड़ा स्टार सार्वजनिक नहीं करना चाहेगा।

इस बार करण के शो के मेहमान से हिन्दी फिल्मों के मशहूर स्टार शाहिद कपूर और उनकी बीवी मीरा राजपूत। मीरा ने शाहिद से जुड़ी हुई उन सब बातों से पर्दा हटाया जिसे अभी तक शाहिद और मीरा के फैन नहीं जानते थे।

मीरा ने बेहद बेबाकी के साथ करण के सारे सवालों के जवाब दिए जिसके चलते करण की बोलती ही बंद हो गई। मीरा ने शाहिद की गंदी आदतों से लेकर अपने बेडरूम सीक्रेट तक शेयर किए।

करण जौहर ने मीरा और शाहिद से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवाल पूछे और मीरा ने बड़ी ही बेबाकी से उसके जवाब दिए। उनके जवाबों को सुनकर लगा कि मीरा और शाहिद एक-दूसरे से कभी कुछ नहीं छिपाते हैं।

इतना ही नहीं शो पर करण के एक सवाल पर मीरा ने बताया कि उन दोनों ने कार सेक्स किया है। जब मीरा ने ये राज खोला तो शाहिद मीरा से पूछने लगे कि ऐसा कब हुआ था। तब मीरा शर्माते हुए शाहिद को देखती रहीं और कुछ नहीं बोलीं। इससे ये तो साफ हो गया कि उनके कार सेक्स की बात बिलकुल सच है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद ने ये भी बताया कि वो कभी-कभी नेकेड भी सोते हैं। तब मीरा कहती हैं कि जब आप नेकेड सोते हैं तो बहुत ही कंफर्टेबल होते हैं इसलिए ये अच्छा है।

यहां मीरा ने ये भी बताया कि जब शाहिद उन्हें देखने आए थे तो उनके पैरेंट्स को लगा था कि मीरा का रिश्ता शाहिद के छोटे भाई रुहान से होने जा रहा है।

रविवार रात को टेलीकास्ट हुए ‘कॉफी विद करण’ के नए एपीसोड में शाहिद-मीरा ने पहली मुलाकात, प्यार, शादी, पसंद-नापसंद के अलावा एक्स-रिलेशनशिप पर भी बात की। शाहिद ने बताया कि पहली मुलाकात में उन दोनों ने 7 घंटे साथ बिताए थे और इसी के बाद उनकी लव स्टोरी शुरू हुई थी।

Previous articleदाऊद इब्राहिम की 15 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त, UAE सरकार की बड़ी कार्रवाई
Next articleअमेरिका ने माना भारत के साथ रक्षा संबंध शानदार पथ पर हैं