मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र के शाजापुर की अपर कलेक्टर (ADM) मंजूषा विक्रांत राय का एक दुकानदार को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर वो अब सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई है लोग उनके व्यवहार की आलोचना करते हुए महिला अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, राज्य के मंत्री ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि, शाजापुर में महिला आधिकारी ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलने पर एक बच्चे को थप्पड़ मार देती है। वीडियो में महिला अधिकारी के साथ कई पुलिसवाले भी हैं, जो पूछताछ कर रहे हैं और दुकान बंद करवा रहे हैं। दुकानदार ने एडीएम को गलत जानकारी देकर बरगलाने की कोशिश की। इस पर एडीएम अपना आपा खो बैठीं और उसे थप्पड़ रसीद कर दिया। ख़बरों के मुताबिक, यह घटना दो दिन पुरानी बताई जा रही है, लेकिन इसका वीडियो अब सामने आया है।
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि, “मुझे घटना की जानकारी मिली है। एडीएम ने ठीक से व्यवहार नहीं किया। जरूरत पड़ी तो अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे”
Madhya Pradesh | I got information about the incident. ADM has not behaved properly. If needed, will take action against the officer: Cabinet Minister Inder Singh Parmar pic.twitter.com/mJj4gvLcn7
— ANI (@ANI) May 24, 2021
बता दें कि, छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा ने लॉकडाउन के दौरान दवाई लेने निकले एक युवक की जमकर पिटाई कर दी थी। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने पर खूब आलोचना हुई थी और अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेने की मांग उठी थी। मामला बढ़ा था तो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें पद से हटाने के निर्देश दिए और उस युवक और उसके परिवार से खुद माफी मांगी थी।