शाहरुख खान ने ट्विटर पर अमिताभ बच्चन से कहा- ‘तैयार रहिए आपसे बदला लेने आ रहा हूं!’ बिग बी ने भी किया जोरदार पलटवार

0

बॉलीवुड में ‘किंग खान’ के नाम से मशहूर शाहरुख खान ने सोमवार (11 फरवरी) को एक ऐसा ट्वीट किया, जो थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल, शाहरुख ने अपने ट्वीट में बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को सरेआम चुनौती देते हुए लिखा कि मैं आप से बदला लेने आ रहा हूं…आप तैयार रहिएगा।

शाहरुख ने लिखा, “मैं आप से बदला लेने आ रहा हूं अमिताभ बच्चन साहब! तैयार रहिएगा…”

कुछ देर बाद शाहरुख के ट्वीट पर अमिताभ ने भी पलटवार करते हुए लिखा, ‘अरे भाई शाहरुख खान, बदला लेने का टाइम तो निकल गया… अब तो सब को बदला देने का टाइम है।’

पहले तो सोशल मीडिया यूजर्स को समझ में नहीं आया कि इन दोनों के बीच ये हो क्या रहा है और आखिर किस ‘बदले’ की बात हो रही है। शाहरुख का ट्वीट देखकर यूजर्स थोड़ी देर के लिए हैरान रह गए, कि आखिर ऐसा क्या हो गया कि जिस अमिताभ बच्चन को किंग खान अपने पिता तुल्य मानते हों, वह उनके बारे में ऐसा ट्वीट कैसे कर सकते हैं। लेकिन कुछ देर बाद धीरे-धीरे फैंस दिमाग लगाने लगे और खुद दोनों ने कुछ देर बाद इसका खुलासा कर दिया।

ट्वीट वायरल होने के कुछ देर बाद ही शाहरुख ने एक और ट्वीट कर साफ कर दिया कि दरअसल वह अमिताभ की आने वाली फिल्म ‘बदला’ की बात कर रहे हैं। दरअसल, दोनों के बीच ये नोक झोक अमिताभ की आगामी फिल्म ‘बदला’ को लेकर हो हुई, जिसकी सोमवार यानी आज रिलीज डेट की घोषणा हुई है। अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू अभिनीत फिल्म ‘बदला’ 8 मार्च को रिलीज होगी।

इस फिल्म को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है और सुजॉय घोष इसके निर्देशक हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म में अभिनेता शाहरुख खान कैमियो कर सकते हैं। अमिताभ बच्चन बदला के इस पोस्टर में काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में टैग लाइन लिखी है- ”माफ कर देना हर बार सही नहीं होता।”

बता दें कि बॉलीवुड में ‘किंग खान’ के लिए 2018 काफी निराश करने वाला साल रहा। उनकी फिल्म ‘जीरो’ को बॉक्स ऑफ‍िस पर बुरी तरह नाकाम होना पड़ा, लेकिन आने वाले साल में शाहरुख बॉलीवुड की सफलतम सीरीजों में से एक फिल्म ‘डॉन 3’ लेकर आ सकते हैं।

हाल ही में फरहान अख्तर ने खुलासा किया था कि वे जल्द ही बहुत बड़ी घोषणा करने वाले है। ऐसे में हर कोई उम्मीद लगाने लगा कि वह जल्द ही डॉन सीरीज की अगली कड़ी बनाने वाली है। शाहरुख को बीती फिल्म सीरीज को मिली सफलता की तरह डॉन 3 के सफल होने की उम्मीद है।

 

 

Previous articleFan invades pitch, but Mahendra Singh Dhoni’s extraordinary gesture in Hamilton will give you goosebumps
Next articlePriyanka Gandhi Vadra wows audience through roadshow in Lucknow