करन जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ शुक्रवार को रीलीज़ होने को तैयार है लेकिन उस्से पहले शाहरुख़ और ऐश्वर्या के सीन का फोटो लीक हो गया है।
ये फोटो शाहरुख के एक फैन ने ट्विटर पर शेयर किया है जिसके शेयर करते ही ये फोटो वायरल हो गया है।
दरअसल भारत सहित दुनिया भर में इस शुक्रवार को रणबीर कपूर, ऐश्वर्या बच्चन और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ रिलीज होनी है। इस फिल्म में शाहरुख़ खान एक छोटी सी भूमिका में हैं और ये पहले ही खबर आ चुकी थी कि उनका सीन ऐश्वर्या के साथ दिखेगा।
लेकिन आज इस फोटो के वायरल होने से लोगों में ये उत्सुकता बढ़ा रहा हैं कि शाहरुख का इस फिल्म में क्या रोल है। फोटो में ऐसा लग रहा है कि कैमरे को बैकफेस कर रणबीर कपूर भी खड़े हैं।
बताया जा रहा है कि जानबूझ कर इस तरह की तस्वीर को लीक किया है। सीन से ली गई इस तस्वीर में शाहरुख़ ऐश्वर्या से हैंडशेक करते हुए कह रहे हैं कि आपके दीवारों का कलर मुझे पसंद आया।
https://twitter.com/SRKswarrior1/status/791574062661300224