मुजफ्फरनगर: चलती ट्रेन में छात्रा के साथ यौन दुर्व्यवहार, एक आरोपी गिरफ्तार

0

नई दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन में तीन युवकों ने 16 वर्षीय एक किशोरी के साथ यौन दुर्व्यवहार किया। इसके बाद तीन में से एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रतिकात्मक फोटो

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि फरार अन्य दोनों आरोपियों का पता लगाने के लिए तलाशी शुरू कर दी गई है। जीआरपी के बड़ौत रेलवे पुलिस थाने की थाना प्रभारी किरण राज ने बताया कि यह घटना शनिवार को बागपत जिले के बड़ौत रेलवे पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले कासिमपुर खेड़ी रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन में हुई।

साथ ही उन्होंने बताया कि नौ वीं कक्षा में पढ़ने वाली पीड़िता परीक्षा का परिणाम देखने के बाद अपने देवर के साथ स्कूल से लौट रही थी जब तीनों आरोपी ट्रेन के महिला कोच में घुस गए और उसके साथ बदसलूकी करने लगे।

थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के विरोध करने पर तीनों और उग्र हो गए और लड़की के साथ यौन दुर्व्यवहार करने लगे।लड़की ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी परिवार के लोगों को दी जिसके बाद उसके पिता ने पुलिस में एक मामला दर्ज करवाया।

पुलिस ने यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण(पोक्सो) अधिनियम, 2012 की धारा सात और आठ के तहत यौन हमला करने और भारतीय दंड संहिता(आईपीसी) की धारा 345 और 352 के तहत जबरदस्ती करना और शारीरिक हमला करने का एक मामला दर्ज कर लिया है।

प्रथामिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों में से एक मोहित को गिरफ्तार कर लिया लेकिन अन्य दोनों आरोपी भूपेंद्र और विनीत फरार हैं। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए दोनों के घर पर दबिश भी दी है।

Previous articleBJP MP resigns from Republic TV, Twitter users ask ‘what about your investment?’
Next articleमानहानि केस: कुमार विश्वास ने अरुण जेटली से माफी मांगने से किया इनकार, कहा- पहले 11 हजार कार्यकर्ताओं के वापस हों केस