बिहार की राजधानी पटना में पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जमानत याचिका खारिज होते ही पटना के दानापुर सिविल कोर्ट से 7 कैदी एक साथ हो गए फरार। इस घटना के बाद से पूरे पुलिस महकमे में खलबलीमच गई है।
फाइल फोटोसमाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, पटना के दानापुर सिविल कोर्ट में पेश किए गए सात आरोपी उस समय फरार हो गए जब कोर्ट ने उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वे सभी आरोपी पुलिस वाहन के पास ले जाते समय भाग गए। वे एक बिजली आपूर्ति विवाद में शामिल थे।
Bihar: Seven accused, who were produced before Danapur Civil Court in Patna today, fled after being refused bail & being sent to judicial custody. They were involved in an electricity supply dispute, had surrendered before court & escaped while being taken to Police vehicle.
— ANI (@ANI) June 8, 2021
इस घटना के बाद से पूरे पुलिस महकमे में खलबलीमच गई है। इस ख़बर को सुन हर कोई हैरान है।