विश्व की नंबर दो टेनिस खिलाडी सेरेना विलियम्स ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट रेड्डीट के सह संस्थापक एलेक्सिस ओहानियन से सगाई की सोशल मीडिया पर साझा की। दिलचस्प बात यह है उन्होंने उसी सोशल मीडिया वेबसाइट पर जानकारी साझा की जिसके सह संस्थापक एलेक्सिस ओहानियन है।
मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, उन्होंने यह कंपनी अपने मित्र स्टीफ हफ़मैन के साथ मिलकर अपने कॉलेज में 2005 में शुरू की थी। उन्होंने एक कविता के माध्यम से बताया कि उन्होंने अपने मंगेतर का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है और वह रोम जा रहे है जहाँ दोनों की मुलाक़ात पहली बार हुई थी।
33 वर्षीय एलेक्सिस ओहानियन ने अपने फेसबुक पेज पर “उसने हाँ कहा” लिख बताया कि सेरेना ने भी उनके प्रस्ताव को स्वीकार किया है। विलियम्स अपनी पीढ़ी की उम्दा खिलाडियों में गिनी जाती रही है।
साथ ही, उन्होंने 22 ग्रैंड स्लैम जीत कर स्टेफी ग्राफ के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है और ऑस्ट्रेलिया की मार्ग्रेट कोर्ट से ही पीछे है जिनके नाम 24 ग्रैंड स्लैम का रिकॉर्ड है। वहीं सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर प्रशंसकों की बधाइयों का ताँता भी लग गया है।
.@serenawilliams & @reddit co-founder @alexisohanian got engaged in Rome, where they first met. Congrats ❤️️?to the wonderful pair! #USOpen pic.twitter.com/cAqHtzrwuv
— US Open Tennis (@usopen) December 29, 2016
https://twitter.com/stevekovach/status/814551985106120706
https://twitter.com/shannen_kay/status/814550222252703749