वरिष्ठ पत्रकार नीलकंठ खाडिलकर का शुक्रवार (22 नवंबर) को मुंबई में निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। खाडिलकर पिछले कुछ समय से बीमार थे।

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, खाडिलकर के पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मराठी दैनिक समाचार पत्र ‘नवाकाल’ के संपादक का उपनगर बांद्रा के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। खाडिलकर पिछले 27 साल से इस समाचार पत्र के संपादक थे और उनके बेबाक संपादकीय ने उन्हें लोकप्रियता दिलाई।
वरिष्ठ पत्रकार नीलकंठ खाडिलकर ने ‘प्रैक्टिकल सोशलिज्म: म्यूजिंग्स फ्रॉम ए टूर ऑफ रशिया’ समेत कुछ किताबें भी लिखीं। खाडिलकर के परिवार में उनकी पत्नी मंदाकिनी और तीन बेटियां हैं। सभी तीनों बेटियां भारत की लीजेंड्री चेस चैंपियन हैं।
Senior journalist Nilkanth Khadilkar dies at 85 after brief illness. He was editor of Marathi newspaper Navakal.
— ANI (@ANI) November 22, 2019
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, परिवार के एक सदस्य ने कहा कि खाडिलकर का शव आम लोगों के अंतिम दर्शन के लिए दोपहर 12 बजे से अपराह्न् 2.00 बजे तक गिरगांव स्थित नवाकाल प्रेस में रखा जाएगा। बाद में अपराह्न् लगभग तीन बजे उनकी शवयात्रा शुरू होगी और मरीन लाइंस स्थित चंदनवाड़ी श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।