उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में 72 घंटे में दूसरी वारदात, 25 वर्षीय व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डाला; CCTV में कैद हुई घटना

0

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या के करीब 72 घंटे बाद एक मॉडल शराब की दुकान पर काम करने वाले एक 25 वर्षीय व्यक्ति को ग्राहकों ने नशे में पीट-पीट कर मार डाला। यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

गोरखपुर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना गुरुवार की देर रात रामगढ़ ताल थाने से करीब आधा किलोमीटर दूर हुई। पीड़ित मनीष प्रजापति मध्य प्रदेश का रहने वाला था और पिछले कुछ महीनों से इस मॉडल शराब की दुकान में काम कर रहा था। गुरुवार को कुछ लोग दुकान पर आए और शराब का आर्डर दिया। ऑर्डर मिलने में हो रही देरी से ग्राहक नाराज हो गए और इस पर मनीष के साथ गाली-गलौज भी हो गई। बहस जल्द ही लड़ाई में बदल गया और ग्राहकों ने कथित तौर पर मनीष और एक अन्य स्टाफ सदस्य रघु पर हमला किया।

ग्राहकों ने अपने कुछ और दोस्तों को भी बुलाया जो हमले में शामिल हुए और यह लगभग 20 मिनट तक जारी रहा। पुलिस के आने तक हमलावर भाग चुके थे। दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां मनीष को मृत घोषित कर दिया गया। रघु अभी भी अस्पताल में भर्ती है जहां उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

गोरखपुर पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है। पुलिस ने ट्वीट किया कि आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।

गोरखपुर पुलिस ने अपने ट्वीट में लिखा, “थाना रामगढ़ताल में मॉडल शॉप की घटना में हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया है। घटना में शामिल एक अभियुक्त को पुलिस ने हिरासत में लिया है। शेष अभियुक्तो की भी शीघ्र गिरफ्तारी कर अभियुक्तो पर रासुका की कार्यवाही की जाएगी।”

Previous article“आडवाणी जी को पार्टी ने पूरे सम्मान के साथ 83 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह स्वेच्छा से हटे”: आज तक के लाइव डिबेट में BJP प्रवक्ता ने किया दावा तो अंजना ओम कश्यप भी हुई हैरान, पूछा- “किसको बहला रहे हैं आप, मुझे, खुद को या फिर दर्शकों को”
Next article“Rotten Tata”: Subramanian Swamy threatens to initiate legal battle after Rata Tata-led Tata Sons emerges top bidder for Air India