स्कूली बस- ट्रक टक्कर में मौके पर ही 15 बच्चों की मौत, 35 से अधिक घायल, कोहरे की वजह से हुआ हादसा

0

उत्तर प्रदेश के एटा में अलीगंज के पास असदपुर गांव में गुरुवार को बालू से भरे ट्रक और स्‍कूल बस की टक्‍कर में 15 बच्‍चों की मौत हो गई। वहीं, 35 से ज्‍यादा बच्‍चे जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि छुट्टी के आदेश के बाद भी स्‍कूल खुला था।

हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे की वजह घने कोहरे को बताया गया है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया है जहां कई बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। कहा जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।

गंभीर रूप से घायल बच्चों को अलीगढ रेफर किया गया है। यूपी के डीजीपी जावेद अहमद ने इस हादसे की जानकारी ट्वीट करके दी है।

Previous articleनोटबंदी पर संसदीय समिति के तीखे सवालों से घिरे उर्जित पटेल के लिए मनमोहन सिंह बने ढाल
Next article25 school children killed in bus accident in Uttar Pradesh