सौरव गांगुली को मिली जान से मारने की धमकी, ख़त में लिखा मिदनापुर गए तो मार दिए जाओगे

0

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को खत के द्वारा जान से मारने की धमकी मिली है। सौरव गांगुली ने खुद कोलकाता पुलिस के आयुक्त को इस बात की जानकारी दी। गांगुली ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि 7 जनवरी को उनके घर एक खत आया था।

खत में लिखा था अगर वो मिदनापुर (उत्‍तर) जाते हैं तो उन्‍हें मार दिया जाएगा। सौरव को 19 जनवरी को एक निजी कार्यक्रम में मिदनापुर जाना है। धमकी किसी जेड. अली नाम के अनजान शख्‍स से मिली है।

उसने पत्र में आरोप लगाया है कि किसी आशीष चक्रवर्ती नाम के शख्‍स ने मिदनापुर में धोखाधड़ी की है तो अगर महाराज (सौरव) आशीष को प्रमोट करने मिदनापुर आते हैं तो वे उन्‍हें मार देंगे।
आशीष चक्रवर्ती क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल में मिदनापुर का प्रतिनिधित्‍व करते हैं।

Previous articleCase registered against Crazy Sumit for molestation video
Next articleGovt unlikely to raise approved strength of HC judges this year