दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

0

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को तेज़ बुख़ार और सांस लेने की समस्या के चलते राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को उनका कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।

सत्येंद्र जैन

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खुद सत्येंद्र जैन ने भी ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि आगे मैं आपको अपने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देता रहूंगा।

सत्येंद्र जैन के इस ट्वीट पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी उनके स्वस्थ होने की कामना की है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, “अपनी सेहत का ख़्याल किए बिना आप रात दिन 24 घंटे जनता की सेवा में लगे रहे। अपना ख़्याल रखें और जल्द स्वस्थ हों।”

Previous articleदिल्ली: बीमा के पैसे के लिए व्यक्ति ने रची अपनी हत्या की साजिश, शव मिलने के 5 दिन बाद हुआ खुलासा
Next articleमहंगाई की मार: लगातार 10वें दिन भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या है आज का रेट