रामगोपाल वर्मा ने खुलासा किया कि अभिनेता मनोज वाजपाई का किरदार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से प्रेरित होगा। फिल्म में वह गोविंग देशपांडे की भूमिका में नज़र आएंगे। वर्मा ने ट्वीट किया, ‘बेशक, मनोज वाजपेयी एक बेहतरीन अभिनेता हैं लेकिन केजरीवाल की तुलना में वह कुछ भी नहीं हैं।’
janta ka reporterLoosely based on a very cranky and sleightly violent version of Kejriwal pic.twitter.com/1P1cU07WRk
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) October 16, 2016
निर्देशक ने ट्वीट किया, “सरकार-3′ में जैकी को मुख्य खलनायक की भूमिका में देखा जाएगा। वह सर के संबोधन वाले किरदार को निभाएंगे।”
फिल्म की शूटिंग इस साल की अंत तक शुरू हो जाएगी। विधु विनोद चोपड़ा की ‘एकलव्य’ के बाद यह पहली बार होगा जब अमिताभ बच्चन और जैकी श्रॉफ किसी फिल्म में साथ काम करेंगे।
एनडीटीवी की खबर के अनुसार, वर्मा ने इसकी भी पुष्टि की कि ‘सरकार-3’ में डॉन सुभाष नागरे के रूप में अमिताभ की वापसी होगी. लेकिन इसमें ‘सरकार राज’ के कलाकार अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्य राय बच्चन नहीं होंगे। अभिषेक और ऐश्वर्य दोनों ही ‘सरकार’ के सीक्वल ‘सरकार राज’ का हिस्सा थे।