गुस्सैल अमिताभ बच्चन की ‘सरकार 3’ का पोस्‍टर हुआ रिलीज

0

राम गोपाल वर्मा की फिल्‍म सरकार 3 का पोस्‍टर रिलीज सोमवार को हुआ। अमिताभ बच्चन की सरकार राज का पहला लुक निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस फिल्म का टैगलाइन ‘Angrier Than Ever’ इस पोस्टर की तस्वीरों पर बिल्कुल फिट नज़र आ रहा हैं।

‘सरकार 3’ से पहले साल 2005 में ‘सरकार’ और साल 2008 में ‘सरकार राज’ रीलीज हो चुकी है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। इस पोस्टर में फिल्म में मौजूद सभी मुख्य किरदारों की झलक दिखाई गई है। राम गोपाल वर्मा निर्देशित ‘सरकार 3’ में अमिताभ बच्चन के साथ इस बार मनोज बाजपेयी, यामी गौतम, अमित साध और जैकी श्रॉफ मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।

‘काबिल’ में बेहतरीन अभिनय कर तारीफ बटोरने वाली यामी गौतम इस फिल्म में काफी एग्रेसिव रोल में हैं। मनोज बाजपेयी एक पॉलिटिशियन के किरदार में हैं।

Previous articleगुरमेहर कौर विवाद: ‘एक हंसी के लिए मुझे फांसी पर मत चढ़ाओ’- रणदीप हुड्डा
Next articleCentre pledges support for modernising Puducherry police