राम गोपाल वर्मा की फिल्म सरकार 3 का ट्रेलर रिलीज हुआ। अमिताभ बच्चन की सरकार राज का पहला ट्रेलर ईरोज कम्पनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इस फिल्म का टैगलाइन ‘Angrier Than Ever’ इस ट्रेलर की तस्वीरों पर बिल्कुल फिट नज़र आ रहा हैं।
सरकार 3’ से पहले साल 2005 में ‘सरकार’ और साल 2008 में ‘सरकार राज’ रीलीज हो चुकी है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। इस पोस्टर में फिल्म में मौजूद सभी मुख्य किरदारों की झलक दिखाई गई है। राम गोपाल वर्मा निर्देशित ‘सरकार 3’ में अमिताभ बच्चन के साथ इस बार मनोज बाजपेयी, यामी गौतम, अमित साध और जैकी श्रॉफ मुख्य किरदारों में नजर आएंगे।
Amitabh Bachchan in and as SARKAR in SARKAR 3 Trailer…. May the POWER be with you… https://t.co/ZuUM8b0lJa
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 1, 2017
‘काबिल’ में बेहतरीन अभिनय कर तारीफ बटोरने वाली यामी गौतम इस फिल्म में काफी एग्रेसिव रोल में हैं। मनोज बाजपेयी एक पॉलिटिशियन के किरदार में हैं।