लोकसभा चुनाव: मनोज तिवारी के रोड शो में शामिल हुईं हरियाणवी डांसर सपना चौधरी, BJP में शामिल होने के सवाल पर जानिए क्या कहा

0

उत्तर पूर्व दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी मनोज तिवारी लोकसभा चुनाव के लिए सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र में एक रोड शो कर रहें है। इस रोड शो में उनके साथ केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी भी मौजूद हैं।

मनोज तिवारी
फोटो: ANI

बीजेपी ने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर उनका मुकाबला दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित से है। मनोज तिवारी ने नामांकन से पहले रोड शो किया, जिसमें विजय गोयल, विजेंद्र गुप्ता के अलावा बीजेपी के कई नेता मौजूद थे। इस रोड शो में मनोज तिवारी के साथ सपना चौधरी भी नजर आईं।

हांलाकी, सपना चौधरी से साफ किया है वो बीजेपी में शामिल नहीं हुई है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह इस रोड शों में क्यों शामिल हुईं है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक रोड शो में शामिल होने पर सपना चौधरी ने कहा कि, “मैं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल नहीं हुई, मैं यहां इसलिए आई हूं क्योंकि मनोज तिवारी जी मेरे अच्छे दोस्त हैं।”

बता दें कि, सपना चौधरी इन दिनों सियासी गलियारे में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। पिछले महीने खबर आई थी कि सपना चौधरी कांग्रेस का दामन चुकी हैं, जिसके बाद उन्होंने इस खबर का खंडन किया था। कांग्रेस में शामिल होने से इनकार करने के बाद सपना चौधरी को मनोज तिवारी के साथ देखा गया था और ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे कि वह कभी भी बीजेपी में शामिल हो सकती हैं।

Previous articleSubramanian Swamy left red-faced as Amethi returning officer declares Rahul Gandhi’s nomination papers valid
Next articleस्मृति ईरानी और BJP को बड़ा झटका, अमेठी के रिटर्निंग अधिकारी ने राहुल गांधी के नामांकन को वैध ठहराया