आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने रविवार को उन्हें उस समय जहाज़ में सफर करने से रोक दिया जब वो भोपाल जाने की तैयारी कर रहे थे।

सिंह ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, “आज बैंक कर्मचारियों के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल जा रहा था, लेकिन अपनी बदसलूकी के लिये मशहूर @IndiGo6E की बदतमीज़ी का शिकार हो गया मेरे पास बोर्डिंग पास था सुरक्षा जाँच हो चुकी थी “Gate Open” था लेकिन मुझे नही जाने दिया गया @HardeepSPuri जी कृपया संज्ञान लें।”
आज बैंक कर्मचारियों के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल जा रहा था, लेकिन अपनी बदसलूकी के लिये मशहूर @IndiGo6E की बदतमीज़ी का शिकार हो गया मेरे पास बोर्डिंग पास था सुरक्षा जाँच हो चुकी थी “Gate Open” था लेकिन मुझे नही जाने दिया गया @HardeepSPuri जी कृपया संज्ञान लें। pic.twitter.com/ZOtUoa2hpT
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 1, 2019
अपने एक दूसरे ट्वीट में सिंह ने लिखा, “@HardeepSPuri जी PLZ CCTV CHK करायें मेरे सामने एक गर्भवती महिला @IndiGo6E के मैनेजर विक्रम से रो कर अनुरोध कर रही थी मैं टाइम से पहुँच गई मेरे बच्चें हैं मुझे जाने दीजिये, दो सिक्ख परिवार निवेदन कर रहा था हम 5min. पहले पहुँचे हमें जाने दीजिये लेकिन कोई कुछ सुनने को तैयार नही. ”
.@HardeepSPuri जी PLZ CCTV CHK करायें मेरे सामने एक गर्भवती महिला @IndiGo6E के मैनेजर विक्रम से रो कर अनुरोध कर रही थी मैं टाइम से पहुँच गई मेरे बच्चें हैं मुझे जाने दीजिये, दो सिक्ख परिवार निवेदन कर रहा था हम 5min. पहले पहुँचे हमें जाने दीजिये लेकिन कोई कुछ सुनने को तैयार नही https://t.co/UqtTJbMGjK
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 1, 2019
पूरी ने सिंह को भरोसा दिलाया कि वो इंडिगो के साथ इस मामले को उठाएंगे और जल्द ही उन्हें इस बारे में जानकारी देंगे।
इंडिगो ने अबतक सिंह के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।


















