आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह का बड़ा आरोप, कहा ‘इंडिगो’ जहाज़ में उन्हें सफर करने से रोका गया, केंद्रीय मंत्री ने जांच का किया वादा

0

आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने एक बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने रविवार को उन्हें उस समय जहाज़ में सफर करने से रोक दिया जब वो भोपाल जाने की तैयारी कर रहे थे।

संजय सिंह

सिंह ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा, “आज बैंक कर्मचारियों के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल जा रहा था, लेकिन अपनी बदसलूकी के लिये मशहूर @IndiGo6E की बदतमीज़ी का शिकार हो गया मेरे पास बोर्डिंग पास था सुरक्षा जाँच हो चुकी थी “Gate Open” था लेकिन मुझे नही जाने दिया गया @HardeepSPuri जी कृपया संज्ञान लें।”



अपने एक दूसरे ट्वीट में सिंह ने लिखा, “@HardeepSPuri जी PLZ CCTV CHK करायें मेरे सामने एक गर्भवती महिला @IndiGo6E के मैनेजर विक्रम से रो कर अनुरोध कर रही थी मैं टाइम से पहुँच गई मेरे बच्चें हैं मुझे जाने दीजिये, दो सिक्ख परिवार निवेदन कर रहा था हम 5min. पहले पहुँचे हमें जाने दीजिये लेकिन कोई कुछ सुनने को तैयार नही. ”



पूरी ने सिंह को भरोसा दिलाया कि वो इंडिगो के साथ इस मामले को उठाएंगे और जल्द ही उन्हें इस बारे में जानकारी देंगे।

इंडिगो ने अबतक सिंह के आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Previous articleमोदी सरकार बदले की राजनीति छोड़े और अर्थव्यवस्था को इस मानव-निर्मित संकट से बाहर निकाले: देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर डॉ. मनमोहन सिंह का बयान
Next articleAnushka Sharma extends support to Zareen Khan after trolls mock her body