शिवसेना के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ‘आंदोलनजीवी’ शब्द का इस्तेमाल करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि वह इस शब्द से अपने आप को जोड़ना चाहेंगे।

संजय राउत ने सोमवार को ने ट्विटर पर किसान नेता राकेश टिकैत के साथ अपना फोटो साझा किया और लिखा, “गर्व से कहो, हम सब आंदोलनजीवी हैं, जय जवान जय किसान।”
गर्वसे कहो..
हम सब आंदोलनजीवी है..
जय जवान
जय किसान! pic.twitter.com/8zSXztMUf2— Sanjay Raut (@rautsanjay61) February 8, 2021
बता दें कि, राउत केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए दो फरवरी को दिल्ली की सीमा गाजीपुर बार्डर पर टिकैत से मिले थे और तब यह फोटो खींचा गया था।
पीएम मोदी ने सोमवार को राज्यसभा में कहा था कि देश श्रमजीवी और बुद्धिजीवी जैसे शब्दों से परिचित है लेकिन पिछले कुछ समय से इस देश में एक नई जमात पैदा हुई है और वह है ‘‘आंदोलनजीवी।” उन्होंने कहा, ‘‘वकीलों का आंदोलन हो या छात्रों का आंदोलन या फिर मजदूरों का ये हर जगह नजर आएंगे। कभी परदे के पीछे, कभी परदे के आगे. यह पूरी टोली है जो आंदोलन के बिना जी नहीं सकती।”


















