बिहार में इस समय विधानसभा चुनाव के चलते राजनीतिक माहौल गर्म है, चुनावी रैलियां और जनसभाओं का दौर भी लगातार जारी है। सभी प्रमुख राजनीतिक दल जमकर प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इस विधानसभा चुनाव में जहां एक तरफ नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए आगे बढ़ने की कोशिश रहा है तो वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व में महागठबंधन भी सत्ता को पाने की कोशिश कर रहा है। बिहार के इस चुनावी रण पर शिवसेना के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग को भाजपा की शाखा बताया है।

संजय राउत ने शनिवार को RJD नेता तेजस्वी यादव की जमकर तारीख करते हुए कहा कि अगर वो कल बिहार के सीएम बन गए तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, उन्होंने कहा कि बिना किसी सहारे के एक युवा बिहार जैसे राज्य में सभी को चुनौती दे रहा है। जिसके परिवार के सदस्य जेल में हैं और सीबीआई और आयकर विभाग उसके पीछे पड़े हैं। बावजूद इसके वो चुनावी रण में हैं। अगर तेजस्वी यादव कल बिहार के सीएम बन गए तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा।
बिहारवासियों के लिए भाजपा के फ्री कोरोना वैक्सीन के वादे को चुनाव आयोग ने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना है। चुनाव आयोग के इस बयान पर टिप्पणी करते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा की एक शाखा है, ऐसे में आप उनसे कुछ और उम्मीद नहीं कर सकते।
Election Commission of India is a branch of BJP, so you can not expect anything else from them: Shiv Sena leader Sanjay Raut on being asked about EC stating that there was no poll conduct violation in BJP's vaccine promise in Bihar during the campaign https://t.co/Umq90CjNoB pic.twitter.com/xKyDv2Qcr1
— ANI (@ANI) October 31, 2020
बता दें कि, संजय राउत ने इससे पहले मुंगेर फायरिंग की घटना को लेकर केंद्र की एनडीए सरकार को निशाने पर लिया था। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि मुंगेर की घटना हिंदुत्व पर हमला है। उन्होंने कहा है कि अगर ऐसी घटना महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल या राजस्थान में होती, तो राज्यपाल और बीजेपी नेता राष्ट्रपति शासन की मांग करते, अब बिहार के राज्यपाल और बीजेपी नेता सवाल क्यों नहीं उठा रहे हैं?
गौरतलब है कि, बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरणों में चुनाव हो रहे हैं। पहले चरण का मतदान हो गया गया है, पहले चरण के तहत 28 अक्टूबर को राज्य के 71 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ है। वहीं, तीन नवंबर को दूसरे चरण का मतदान 94 सीटों पर होगा। सात नवंबर को तीसरे चरण का मतदान 78 विधानसभा सीटों पर होगा। वहीं, 10 नवंबर को वोटों की गिनती होंगी।