“महाराष्ट्र की सरकार कभी बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करती”: अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर बोले शिवसेना नेता संजय राउत

0

अंग्रेजी समाचार चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ के एंकर और संस्थापक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर शिवसेना के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। बता दें कि, पुलिस ने बुधवार की सुबह अर्नब को उनके घर से हिरासत में लिया है। वहीं, अर्नब ने पुलिस पर अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया।

अर्नब गोस्वामी

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, अर्नब गोस्वामी पर पुलिस की कार्रवाई क्या बदले की भावना से हुई पुछे जाने पर संजय राउत ने कहा कि, “महाराष्ट्र की सरकार कभी बदले की भावना से कार्रवाई नहीं करती, महाराष्ट्र में कानून का राज है। पुलिस को जांच में कोई सबूत हाथ लगा होगा तो पुलिस किसी पर भी कार्रवाई कर सकती है।”

अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अपने ट्वीट में लिखा, “मुंबई में प्रेस-पत्रकारिता पर जो हमला हुआ है वह निंदनीय है। यह इमरजेंसी की तरह ही महाराष्ट्र सरकार की कार्यवाही है। हम इसकी भर्त्सना करते हैं।”

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मुबंई पुलिस का कहना है कि, रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी को 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर की आत्महत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

अर्नब गोस्वामी ने मुंबई पुलिस पर अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया। रिपब्लिक टीवी ने अर्नब के घर के लाइव फुटेज भी दिखाए जिसमें पुलिस और अर्नब के बीच झड़प होती दिख रही है। अर्नब ने पुलिस पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें परिवार से बात करने से रोका गया। अर्नब गोस्वामी का कहना है कि मुंबई पुलिस ने उनकी सास और ससुर, बेटे और पत्नी पर शारीरिक हमला किया।

Previous article“Are you coming with us?”: Arnab Goswami resists arrest; wife Samyabrata Goswami makes stunning allegations of physical assault
Next articleअभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ीं, गीतकार जावेद अख्तर ने दर्ज कराया मानहानि का केस