अगली फिल्म में सेना के अधिकारी की भूमिका में नज़र आएंगे संजय दत्त

0

गिरीश मलिक निर्देशित अगली फिल्म ‘टोरबाज’ में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त सैन्य अधिकारी की भूमिका में दिखाई देंगे।

यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि दत्त को ‘टोरबाज’ की पटकथा पसंद आई और उन्होंने तुरंत हां कर दी। इस फिल्म में दत्त सेना के एक अधिकारी की भूमिका निभाएंगे जो ‘युद्ध के बच्चों’ को उम्मीद की किरण देना चाहता है।

‘टोरबाज’ अफगानिस्तान में स्थित है और यह अफगानिस्तान के आत्मघाती बच्चों की कहानी है जिन्हें इस मान्यता का प्रशिक्षण दिया गया है कि मरने के बाद जन्नत नसीब होती है।

Previous articleAAP “bunch of unprincipled leaders”: Parkash Singh Badal
Next articleSubramanian Swamy believes he will be a better FM than Arun Jaitley