#MeToo: विंता नंदा के बाद अब अभिनेत्री संध्या मृदुल ने आलोक नाथ पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

0

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण का आरोप लगाए जाने के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री की बाकी हस्तियों ने भी अपने साथ हुए यौन दुर्व्यवहार के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी है। लेकिन यौन शोषण के आरोप में घिरे टीवी और फिल्मों के मशहूर अभिनेता आलोक नाथ की मुश्किले कम होने के नाम ही नहीं है। क्योंकि, विंता नंदा के आरोपों के बाद अब एक और टीवी एक्ट्रेस ने अभिनेता आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं।

अभिनेत्री संध्या मृदुल ने आलोक नाथ पर सेक्शुअल हैरसमेंट के आरोप लगाए हैं। बता दें कि, एक दिन पहले ही राइटर और प्रड्यूसर विंता नंदा ने आलोक नाथ पर रेप करने का आरोप लगाया था। इसके बाद फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की क्रू मेंबर ने भी उनके अशोभनीय व्यवहार के बारे में बताया था। संध्या मृदुल ने ट्विटर पर पोस्ट कर बताया कि करियर के शुरुआती दिनों में ही आलोकनाथ ने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी।

संध्या ने अपने पोस्ट में लिखा, जब मेरे करियर की शुरुआत हुई मुझे टेलीफिल्म कोड़ाईकनल में काम करने का मौका मिला। जिसमें आलोक नाथ मेरे पिता के रोल में थे और रीमा लागू मेरी मां बनी थीं। आलोक नाथ ने मेरी बहुत तारीफ की और कहा मैं भगवान की बच्ची हूं। वो मेरे लिए दुआ करते थे। मैं सातवें आसमान पर थी, मैं पहले से उनकी फैन थी और उनके साथ काम करने का मौका मिला तो मैं बहुत खुश हुई और कॉन्फिडेंट हो गई। शुरुआत में आलोक नाथ का व्यवहार बहुत अच्छा था लेकिन बाद में धीरे-धीरे उनका असली रूप सामने आने लगा।

संध्या ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा एक दिन जल्दी शूटिंग खत्म होने के बाद पूरी टीम बाहर डिनर के लिए गई तो आलोक नाथ ने जरूरत से ज्यादा शराब पी ली और वह नशे में मेरे नजदीक बैठने की जिद करने लगे। मुझे उन्होंने काफी नर्वस और असहज फील कराया। मेरे को-स्टार ये बात समझ गए और वो मुझे वहां से ले गए। इसके बाद हम बिना खाना खाए ही लौट आए।

वहां कॉस्ट्यूम दादा ने मुझे अगले दिन के शूट के कपड़े दिए और चले गए। उनके जाते ही किसी ने फिर डोर नॉक किया मुझे लगा वो दोबारा आ गए लेकिन जब दरवाजा खोला तो आलोक नाथ खड़े थे, उन्हें देखकर मैं डर गई और मैंने दरवाजा बंद करने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने दरवाजे को धक्का दिया और अंदर आ गए। मैं डर गई और बाथरूम में जाकर खुद को बंद कर लिया। वो बाहर से चिल्ला रहे थे मैं तुम्हें चाहता हूं तुम सिर्फ मेरी हो।

संध्या ने बताया इसके बाद वो बाथरूम में भी आने की कोशिश की। मैं डर की वजह से लॉबी की तरफ चली गई। वो मेरे कमरे से जा नहीं रहे थे और मुझे पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। वो ऐसा करने में कामयाब नहीं हुए। इसके बाद मैंने अपनी हेयरड्रेसर को कमरे में बुलाया और उसके साथ सोई हूं। मैं अंदर तक डर गई थी।

हालांकि संध्या ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया है कि बाद में रीमा लागू आलोक की इन हरकतों के कारण हमेशा संध्या के साथ रहती थीं और उनका ख्याल रखती थीं। संध्या ने लिखा है कि बाद में आलोक नाथ ने आकर अपनी इन हरकतों के लिए रो-रोकर माफी भी मांगी थी। संध्या ने अपनी पोस्ट में विंता के साथ-साथ उन सभी ऐक्ट्रेसेस और महिलाओं का सपॉर्ट किया है जिन्होंने बहादुरी से सामने आकर अपने साथ घटी सेक्शुअल हैरसमेंट की घटनाओं को खुलकर सामने रखा है।

प्रोड्यूसर ने शेयर की 19 साल पुरानी कहानी

1990 के दशक के मशहूर शो ‘तारा’ की लेखिका व निमार्ता विंता नंदा ने अभिनेता आलोक नाथ पर करीब दो दशक पहले उनके साथ रेप करने का आरोप लगाया है। आलोक नाथ पर्दे पर अपनी ‘संस्कारी’ छवि के लिए जाने जाते हैं। नंदा ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘मैंने इस क्षण के आने का 19 साल से इंतजार किया।’ नंदा ने कहा कि वह फिल्म और टीवी उद्योग में सबसे ‘संस्कारी’ व्यक्ति माने जाते थे।

नंदा पोस्ट में ‘संस्कारी’, ‘मुख्य अभिनेता’ और ‘उस दशक का स्टार’ जैसे शब्दों का जिक्र किया जाना साफ तौर पर आलोक नाथ की ओर इशारा कर रहा था। बाद में उन्होंने एसएमएस के जरिए न्यूज एजेंसी आईएएनएस से इस बात की पुष्टि की और कहा, ‘यह आलोकनाथ है। मुझे लगा कि ‘संस्कारी’ कहना काफी होगा।’

नंदा ने लिखा, ‘वह एक शराबी, लापरवाह और बुरा शख्स था लेकिन वह उस दशक का टेलीविजन स्टार भी था, इसलिए न केवल उसे उसके बुरे व्यवहार के लिए माफ कर दिया जाता था बल्कि कई लोग उसे और भी ज्यादा बुरा बनने के लिए उकसाते थे। उन्होंने कहा कि उसने शो की मुख्य अभिनेत्री को भी परेशान किया, जो उसमें बिल्कुल दिलचस्पी नहीं दिखाती थी। अपने साथ हुए सबसे बुरी घटना का जिक्र करते हुए नंदा ने कहा कि एक बार वह आलोक नाथ के घर पर हुई पार्टी में शामिल हुई और वहां से देर रात दो बजे के करीब घर जाने के लिए निकलीं। उनके ड्रिंक में कुछ मिला दिया गया था।

नंदा ने कहा, ‘मैं घर जाने के लिए खाली सड़क पर पैदल ही चलने लगी। रास्ते में उस शख्स ने गाड़ी रोकी, जो खुद चला रहा था और कहा कि मैं उनकी गाड़ी में बैठ जाऊं, मुझे घर छोड़ देगा। मैं उस पर विश्वास करके गाड़ी में बैठ गई।’नंदा ने कहा, ‘इसके बाद मुझे बेहोशी सी छाने के चलते हल्का-हल्का याद है। मुझे याद है कि मेरे मुंह में और ज्यादा शराब डाली गई और मेरे साथ काफी हिंसा की गई। अगले दिन जब दोपहर को मैं उठी, तो मैं काफी दर्द में थी। मेरे साथ सिर्फ दुष्कर्म ही नहीं किया गया था बल्कि मुझे मेरे घर ले जाकर मेरे साथ नृशंस व्यवहार किया गया था।’

उन्होंने कहा, ‘मैं अपने बिस्तर से उठ नहीं सकी। मैंनै अपने कुछ दोस्तों को इस बारे में बताया लेकिन सभी ने मुझे इस घटना को भूलकर आगे बढ़ने की सलाह दी।’बाद में उन्हें एक नई सीरीज के लिए लिखने और निदेर्शन करने का मौका मिला और फिर उनका सामना आलोक नाथ से हो गया। वह उन्हें फिर परेशान करने लगे जिसके चलते नंदा ने निमार्ताओं से कहा कि वह निदेर्शन नहीं कर पाएंगी, हालांकि उन्होंने शो के लिए लिखना जारी रखा।

नंदा ने बताया कि नई सीरीज पर काम करने के दौरान फिर अभिनेता ने उन्हें अपने घर बुलाया और वह फिर से वो सब झेलने के लिए उनके पास चली गई क्योंकि उन्हें काम और पैसे की जरूरत थी। नंदा ने इस तरह के वाकये का शिकार हुए लोगों से सामने आकर अपनी बात रखने की अपील की है।

#MeToo के जरिए खुलकर सामने आ रही हैं महिलाएं

गौरतलब है कि हॉलीवुड के फिल्मकार हार्वे वाइंस्टीन के खिलाफ यौन शोषण का मामला अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित होने के बाद से विश्व भर की महिलाएं खामोशी तोड़ते हुए ‘मी टू’ अभियान के जरिए अपनी-अपनी बाते खुलकर रख रही हैं। इस अभियान के जरिए कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां भी खुलकर सामने आई हैं। विशेषकर तनुश्री दत्ता के विवाद के बाद से ‘मी टू’ अभियान काफी तेजी के फैल रहा है। तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर आरोप लगाने के बाद, महिलाओं की ऐसी कई और आवाजें सोशल मीडिया पर बुलंद होने लगी हैं।

अब महिला पत्रकार भी उन औरतों में शामिल हो गई हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर अपने यौन उत्पीड़न के अनुभव लिखने शुरू कर दिए हैं। आपको बता दें कि यौन उत्पीड़न, यानी किसी के मना करने के बावजूद उसे छूना, छूने की कोशिश करना, यौन संबंध बनाने की मांग करना, सेक्सुअल भाषा वाली टिप्पणी करना, पोर्नोग्राफी दिखाना या कहे-अनकहे तरीके से बिना सहमति का सेक्सुअल बर्ताव करना होता है। इन दिनों फिल्म, मीडिया और इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों पर लगे यौन प्रताड़ना के आरोप से सोशल मीडिया पर चर्चा गर्म है।

#MeToo और #TimesUp अभियान के तहत भारतीय महिलाएं आपबीती बता रही हैं। इसमें अपने साथ हुए दुर्व्यवहारों और प्रताड़ना को सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं। सोशल मीडिया पर ये महिलाएं कुछ सबूत भी पेश कर रही हैं। इन आरोपों के बाद यह बहस तेज हो गई है कि कैसे किसी ऑर्गेनाइजेशन या दफ्तर के भीतर ही सारी चीजें घटित हो रही हैं और किसी को भनक तक नहीं लग रही। यौन उत्पीड़न के आरोपों से जुड़े कई संस्थानों ने अब कार्रवाई की बात कही है।

Previous article#MeToo: मोदी के मंत्री एमजे अकबर पर अब 6 वरिष्ठ महिला पत्रकारों ने लगाया ‘यौन शोषण’ और अनुचित व्यवहार का सनसनीखेज आरोप
Next articleSandhya Mridul was required to shoot scene by sitting on Alok Nath’s lap night after he tried to rape her