“समीर दाऊद वानखेड़े”: महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के ट्वीट के बाद NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने जारी किया बयान, आर्यन खान ड्रग्स मामले में ‘जबरन वसूली’ के आरोपों के बीच अपनी निजी जिंदगी को लेकर किया बड़ा खुलासा

0

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी से जुड़े मामले की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के अधिकारी समीर वानखेड़े ने महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। आर्यन खान ड्रग्स मामले में ‘जबरन वसूली’ के आरोपों के बीच वानखेड़े ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है।

समीर दाऊद वानखेड़े
फोटो: सोशल मीडिया

दरअसल, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रवक्ता और महाराष्‍ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने सोमवार (25 अक्टूबर) को समीर वानखेड़े का 20-25 साल पुराना फोटो और कथित बर्थ सर्टिफिकेट को ट्वीट किया है। नवाब मलिक ने अपने एक ट्वीट में बर्थ सर्टिफिकेट की कॉपी शेयर की और दावा किया कि यह समीर वानखेड़े का है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “यहां से शुरू हुआ समीर दाऊद वानखेड़े का फर्जीवाड़ा।”

इस बीच, समीर वानखेड़े की पहली शादी की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि, समीर वानखेड़े की पहली पत्नी का नाम डॉ. शबाना कुरैशी है और क्रांति रेडकर उनकी दूसरी पत्नी है। दावा है की यह तस्वीर समीर वानखेड़े की पहली शादी की है। यह शादी 12 दिसंबर 2006 में हुई थी।

इन सभी आरोपों के बीच NCB अधिकारी समीर वानखेड़े ने भी अपना बयान जारी किया। समीर वानखेड़े ने मुंबई की एक कोर्ट में हलफनामा देकर कहा कि उन पर लगाए गए अपमानजनक आरोप न केवल झूठे थे, बल्कि भ्रामक, शरारती और दुर्भावनापूर्ण थे। उनका बयान तब आया है जब नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के जन्‍म से संबंधित एक दस्‍तावेज ट्विटर पर शेयर किया।

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा, ‘मेरे निजी डॉक्यूमेंट मेरे अनुमति के बगैर सार्वजनिक किए गए… महाराष्ट्र सरकार के एक मिनिस्टर के पिछले कुछ दिनों से लगातार मेरे ऊपर दबाव बनाने और मेरे खिलाफ भड़काऊ कमेंट करते हुए माहौल बना रहे हैं। इसकी वजह से मैं मेरी पत्नी, मेरे पिता, सब मानसिक और इमोशनल दबाव में हैं।’

अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलासा करते हुए वानखेड़े ने कहा, ‘मैंने शबाना कुरेशी से 2006 में स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की और बाद में साल 2016 में कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए हम आपसी सहमति से अलग हुए। साल 2017 में मैंने क्रांति रेडकर से विवाह किया।’

इसके साथ ही वानखेड़े ने कहा, ‘मेरे परिवार और मेरी स्वर्गीय मां का अपमान किया जा रहा है। मेरा पक्ष जाने बगैर ही मिनिस्टर मेरे ऊपर आरोप लगा रहे हैं। पिता ध्यानदेव वानखेड़े स्टेट एक्साइज डिपार्टमेंट में इंस्पेक्टर थे। साल 2007 में रिटायर हुए। उनके पिता हिंदू और मां मुस्लिम थी। वो दो अलग कम्युनिटी से आते थे और उनकी मिली विरासत पर मुझे गर्व है।’

Previous articleआर्यन खान से जुड़े मामले की जांच कर रहे समीर वानखेड़े की मुश्किलें बढ़ीं, ‘जबरन वसूली’ के आरोपों की जांच के बीच पद पर रहेंगे या नहीं? NCB अधिकारी ने दिया ये जवाब
Next articleNCB Zonal Director makes stunning confession on first wife, Shabana Qureshi, after Maharashtra Minister Nawab Malik reveals ‘Sameer Dawood Wankhede’ background