अपने तेज तर्रार विचारों को भाषणों के लिए पहचाने जाना वाला नाम सर्वाधिक चर्चित युवा छात्र नेता कन्हैया कुमार और गोल-मटोल बातें करने के लिए न्यूज चैनलों पर सर्वाधिक दिखाने देने वाले बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा जब आमने-सामने हो तो बहस बेहद रोचक बनेगी।
न्यूज इंडिया 18 के कार्यकम चैपाल में कन्हैया और संबित पात्रा की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पूरी डिबेट में देखा जा सकता है कि कन्हैया बार-बार कई सवालों को संबित पात्रा से पुछते है लेकिन वह हर बार विषय को दूसरी और ले जाकर बहस शुरू कर देते है।
जब उनसे गांधी और गोडसे के मुद्दे पर कन्हैया ने सवाल किया तो संबित पात्रा ने भारत माता की जय के नारे पर कन्हैया को उलझा दिया लेकिन कन्हैया ने सहज ही भारत माता की जय के नारे लगतो हुए संबित पात्रा से जब गोडसे पर विचार जानने चाहे तो वह विषय से हटते हुए दूर निकल गए।
इसके अलावा संबित पात्रा ने पीएम मोदी को देश का बाप बताया कि मोदी जी इस देश के बाप है जबकि कन्हैया ने कहा कि मोदी जी तुम्हारे बाप होगें इस देश के नहीं है।