‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने अर्नब गोस्वामी से की मुलाकात, सोशल मीडिया यूजर्स ने ऐसे लिए मजे

0

केंद्र में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार (20 जून) को वरिष्ठ पत्रकार व अंग्रेजी समाचार चैनल ‘रिपब्लिक टीवी’ के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने मुलाकात की। अर्नब गोस्वामी से संबित पात्रा की यह मुलाकात 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अभियान ‘समर्थन के लिए संपर्क’ का हिस्सा था। इस मुलाकात के दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने अर्नब गोस्वामी को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की पिछली चार साल की उपलब्धियों का बखान करने वाली पुस्तिकाएं भेंट की। संबित पात्रा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें ट्वीट कर इस मुलाकात के बारे में जानकारी दी है।

बता दें कि मोदी सकार के चार साल पूरे होने पर पिछले महीने ‘संपर्क फोर समर्थन’ अभियान शुरु किया था। इस अभियान के तहत पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता व मशहूर पटकथा लेखक सलीम खान से मुलाकात की थी। वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और उद्योगपति रतन टाटा से भेंट की थी।

देखिए, सोशल मीडिया यूजर्स ने संबित पात्रा और अर्नब गोस्वामी के मुलाकात पर कैसे लिए मजे:-

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और अर्नब गोस्वामी के बीच मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स दोनों की तस्वीरें शेयर कर अपने-अपने अंदाज में मजा ले रहे हैं। देखिए कुछ मजेदार ट्वीट्स:-

https://twitter.com/Chandler_BingOo/status/1009408489133834242?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Findia%2Fsambit-patra-meeting-arnab-goswami-social-media-splits%2F193278%2F

https://twitter.com/hunt_bhai/status/1009385689014624256?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jantakareporter.com%2Findia%2Fsambit-patra-meeting-arnab-goswami-social-media-splits%2F193278%2F

https://twitter.com/mayank303/status/1009430991784439808

 

 

Previous articleकेंद्र सरकार के आवासों के पुनर्विकास के लिए दिल्ली में काटे जाएंगे 17 हजार पेड़
Next articleमुंबई: रेलवे स्टेशन पर पुलिसवाले ने महिला के साथ की खुलेआम छेड़खानी, लोगों ने की जमकर धुनाई