VIDEO: संबित पात्रा ने टीवी की लाइव में शहीद परमजीत की विधवा से बोला झूठ, सेना ने झूठे बयान को किया खारिज

0

संबित पात्रा ने शहीद परमजीत की पत्नी से टीवी की लाइव डिबेट के दौरान झूठ बोल दिया। कथित तौर पर उन्होंने अपनी ही तरफ से पाकिस्तान से बदला लेने की बात कह दी और कहा कि हमने पाकिस्तान के सात जवानों को मार गिराया और हमने उनकी दो पोस्टों को उड़ा दिया। सेना की तरफ से बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के दावे को ख़ारिज कर दिया गया और पाकिस्तान से बदला लेने की बात का पूरी तरह से खंडन किया गया।

ज्ञात हो कि एक मई को पाकिस्‍तानी फौज की एक टीम 250 मीटर तक भारतीय सीमा में घुस गई थी। उन्होंने दो भारतीय जवानों की हत्‍या कर दी थी। साथ ही उनके शवों से भी बर्बरता की गई थी। पाकिस्तान की इस कायरता पूर्ण कार्रवाई में भारतीय सेना के नायब सुबेदार परमजीत सिंह और BSF के प्रेम सागर शहीद हुए थे। इसी मुद्दे को लेकर एक प्रमुख टीवी चैनल पर डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा भी शामिल थे और शहीद परमजीत की पत्नी भी शामिल थी।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, परमजीत की पत्नी कार्यक्रम में बेहद दुखी स्वर में बात कर रही थी और सरकार से अपने बच्चों के भविष्य के प्रति अनुग्रह कर रही थी इसके अलावा उन्होंने लाइव टीवी डिबेट में पाकिस्तान को सबक सिखाने और बदला लेने का सवाल भी रखा। उनके इसी सवाल का जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया कि भारत ने पाकिस्तान की उन दो पोस्ट को उड़ा दिया है जिनसे हमला करने वालों को कवर फायर दिया जा रहा था। संबित पात्रा ने यह भी कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सेना के सात लोगों को मार गिराया है। पात्रा ने आगे कहा कि यह केवल नजराना है और आगे भी ऐसी कार्रवाई भारत करता रहेगा।

पात्रा के झूठ से पर्दा तब उठा जब सेना ने बीजेपी प्रवक्ता की बात को नकारते हुए कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। खबरों को गलत बताते हुए सेना ने कहा कि मीडिया बिना पूछे ही आग बबूला हो जाता है। सेना की तरफ से बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के दावे को ख़ारिज कर दिया गया और सेना की तरफ से उन खबरों को खारिज कर दिया गया जिनमें पाकिस्तान से बदला लेने की बात कही जा रही थी।

Previous articleHigh Court asks I&B ministry to look into Nirmal Baba’s TV programmes
Next articleGovt should ‘take off its bangles’, act against Pakistan, says Congress