सपा राष्ट्रीय अधिवेशन: अखिलेश यादव को पार्टी का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बनाए जाने का प्रस्‍ताव पास

0

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में रामगोपाल यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया। रामगोपाल ने कहा कि मुलायम सिंह अब पार्टी का मार्गदर्शन करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। राज्य सभा सांसद अमर सिंह को पार्टी से बाहर कर दिया गया है। इससे पहले पार्टी महासचिव रामगोपाल यादव ने अधिवेशन में प्रस्ताव पेश किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को पार्टी का मार्गदर्शक बनाया गया है।

इस मौके पर अखिलेश ने कहा कि कुछ लोग समाजवादी पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे थे। कुछ लोग नेताजी को गलत दिशा में ले जाने की कोशिश में लगे हैं।

Previous articlePatanjali biggest disruptive force in FMCG space: Report
Next article#AUSvPAK Preview: Ahead of Sydney Test, Australia double up on spin as Misbah ponders retirement