विडियो – नोटबंदी के एलान के बाद हाहाकार, नमक पे शुरू हुई लड़ाई

1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के ऐलान के बाद आम जनता में अब नमक को लेकर हाहाकार मैच हुआ है। दाम अचानक 200 से 300 रुपये प्रति किलो बढ़ रहे है, आम जनता में नमक खरीदने को लेकर अफरा-तफरी मच गयी। लोगों ने कई किलो नमक खरीद कर रख भी लिया।

Photo: Janta Ka Reporter

दिल्ली के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के भी कई शहरों में नमक को लेकर अफवाह फैली हुई है। इस बीच दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली में नमक की कोई कमी नहीं है। फ़ूड सप्लाई आफिसर और एसडीएम की टीमें बाज़ारों में दौरे पर हैं। हर जगह नमक उपलब्ध है। अफवाहों में न आएं।।

दिल्ली के शाहीन बाग़ का ये हाल है कि लोगों ने दुकानों पर जाकर कई पैकेट नमक खरीद लिया। हालात तो यह हो गए कि भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को आना पड़ गया।

इस बात की अफवाह लखनऊ तक आ पहुंची। बाद में लाउडस्पीकर से अनाउंस कराकर बताया गया कि नमक के दाम की बात महज अफवाह है।

पुराने नोट बंदी अभियान के बीच इस अफवाह ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है। जहां उन्हें नमक जैसे बेहद सस्ते उत्पाद के लिए भी महंगी कीमत चुकानी पड़ रही है।

Previous articleNo, Modi govt has no plans to digitise and break your lockers
Next articleAAP demands arrest of UP transport minister Gayatri Prajapati for ‘adjusting’ black money