देखिए सलमान खान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ में लुक की तस्वीरें

0

सलमान खान लद्दाख में कबीर खान की फिल्म ट्यूबलाइट की शूटिंग में व्यस्त हैं, और उनके चाहने वाले उनकी एक झलक को बेताब है| मनाली में सलमान को अपने फैंस से बेहद अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

और फिल्म की शूटिंग की सलमान खान की ट्यूबलाइट में लुक की तस्वीरे सामने आई हैं। यहाँ सलमान मनाली के लोकल मैन की तरह, उनकी तरह कपड़ो में नज़र आए| वैसे, सलमान का यह लुक उनकी फिल्म बजरंगी भाईजान के लुक से काफी मिलता जुलता लग रहा हैं।

ट्यूबलाइट  एक हिस्टोरिकल ड्रामा है जो १९६२  में हुए सीनों-इंडियन युद्ध की कहानी है|

अगले साल रिलीज़ होने वाली इस फिल्म में सलमान के साथ चायनिस एक्ट्रेस ज़ू ज़ू भी हैं|

Previous articleAAP alleges Goel did not pay MCD tax of Rs 25 cr
Next articleAllegedly harrassed by Gujarat police, women with two daughters attempt suicide