बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादियों की सरगर्मियों के बीच सोशल मीडिया पर अभिनेता सलमान खान भी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। यूजर्स ट्वीटर पर सलमान खान को लेकर मजेदार मीम्स बना रहे हैं, जो खूब वायरल भी हो रहे हैं।
बता दें कि, विक्की और कैटरिना की शादी को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। ट्विटर यूजर सलमान खान को लेकर इसलिए मीम्स बना रहे हैं क्योंकि एक समय सलमान खान और कैटरीना की खास दोस्ती के खूब चर्चे थे। सलमान ने कैटरीना के साथ कई फिल्मों में काम किया है।
कहा जाता है कि सलमान और कटरीना लम्बे समय तक एक दुसरे के साथ रोमांटिक रिश्ते में थे। लेकिन दोनों ही सितारों ने इस दोस्ती को लेकर कभी कुछ नहीं कहा था।
देखें कुछ ऐसे ही ट्वीट:
#KatrinaVickywedding
Salman Khan Fake Smile ???? inside Dil toots ???? pic.twitter.com/pV29BAZJHP— Sahil Khan✪(Fôllów mê Am Fóllów Bâçk) (@SaHilKhAN248) December 4, 2021
Selmon bhoi ????????????#KatrinaVickywedding pic.twitter.com/wUSz2ZD7Ij
— AmJaD TaHiR (@aktweets0) December 4, 2021
Meanwhile Selmon bhoi in VickyKatrinaWedding ????????#VickyKatrinaWedding#wedding #VickyKaushal #KatrinaVickywedding pic.twitter.com/pcr8G4H4gm
— Pankaj Bisht (@Pankaj17bisht) December 4, 2021
Selmon bhoi planning how to get entry in #KatrinaVickywedding pic.twitter.com/rAvjSW8CCF
— Vishant Maheshwari (@_thecleveridio) December 4, 2021
Body guard of the year….
????????????????????#KatrinaVickywedding pic.twitter.com/4f1UKZCk1r
— Subba Rao ???????????????? (@TNSubbaRao1) December 6, 2021
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की रस्में 7 दिसंबर से शुरू हो गईं हैं। शादी में भारत के साथ ही विदेश से भी मेहमान आए हैं, जिनके लिए शाही व्यवस्था की गई है।
दोनों की शादी सवाई माधोपुर जिले के चौथे बरवाड़ा कस्बे के बरवाड़ा फोर्ट के सिक्स सेंस रिजॉर्ट में होगी। यहां रहने के साथ ही खाने पीने का भी विशेष ध्यान रखा गया है।
ख़बरों के मुताबिक, सलमान भले ही विक्की और कैटरिना के मेहमानों की लिस्ट में शामिल हैं लेकिन शायद वो इस शादी में शरीक नहीं होंगे। इस की वजह सऊदी अरब में होने वाला दबंग्ग टूर का सलमान का प्रोग्राम है जो दोनों की शादी के समय ही होने वाला है।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]