VIDEO: दिव्‍यांग फैन ने पैर से बनाई सलमान खान की खूबसूरत पेंटिंग, अभिनेता ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

0

बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान के फैन उनके लिए ना जाने क्या-क्या करते हैं, इसका अंदाजा किसी को नहीं होता। इसी बीच, उनकी एक दिव्‍यांग महिला फैन ने पैर से उनके लिए खास पेंटिंग बनाई है जिसे दिखकर आप भी हैरान रह जायेंगे।

सलमान खान

दरअसल, हाल ही में सलमान खान ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट एक दिव्‍यांग फैन का वीडियो शेयर किया जो कि अपने पैरों से उनकी खूबसूरत तस्वीर बना रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि, जमीन पर बैठी उस फैन ने मोबाइल में सलमान खान की फोटो खोल रखी है और वह उसे देखकर पैर से पेंटिंग बना रही हैं। सलमान ने ये वीडियो 16 जुलाई को देर रात शेयर किया है। बैकग्राउंड में सलमान की फिल्‍म हेलो ब्रदर का गाना ‘तेरी चुनरिया’ सुनाई दे रहा है।

सलमान खान ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा, ‘भगवान भला करे.. प्रार्थना और बहुत सारा प्यार!!!’ सलमान के फैन्स इस लड़की के वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। सलमान खान ने जैसे ही यह वीडियो शेयर किया, उनके फॉलोअर्स ने तुरंत इसे लाइक करना शुरू कर दिया। चंद घंटों में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

बता दें कि सलमान खान पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो रहे हैं। वो अपनी कई तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। सलमान की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो उनकी लास्ट फिल्म ‘भारत’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान इन दिनों डायरेक्‍टर प्रभु देवा की फिल्‍म ‘दबंग 3’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं। वहीं इस फिल्म के बाद सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ की तैयारी में लग जाएंगे।

View this post on Instagram

Don’t thakao paani bachao

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

Previous articleकर्नाटक संकट: बागी विधायकों के इस्तीफे के मामले पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कहा- इस्तीफों पर स्पीकर ही करेंगे फैसला
Next articleहेमा मालिनी के झाड़ू लगाने वाले वीडियो पर ट्वीट कर बुरे फंसे धर्मेंद्र, पत्नी से मांगनी पड़ी माफी