‘प्लेबाय’ की मॉडल रोंजा फॉर्चर के साथ सलमान खान की तस्वीर हुई वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला

0

सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट तैयार हो चुकी है और वह मई 2017 में रिलीज होगी। लेकिन इन दिनों सलमान अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ की शूटिंग कर रहें है। सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच खबर है कि फिल्म के सेट पर सलमान खान को प्लेबॉय मॉडल रोंजा फॉर्चर के साथ देखा गया।

आपको बता दें कि, इस फिल्म में कैटरीना लीड एक्ट्रेस है लेकिन इस तस्वीर को फिल्म के सेट पर देखने के बाद सब यह बात जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि क्या वह इस फिल्म में किसी रोल में नजर आएंगी। सलमान और रोंजा फॉर्चर की यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

बता दें कि, 21 साल की रोंजा फॉर्चर एक्ट्रेस और मॉडल है, वह प्लेबॉय मैग्जीन के अप्रैल 2017 एडिशन के कवर पेज पर इनकी तस्वीर छपी है।

टाइगर जिंदा है साल 2012 में आई फिल्म एक था टाइगर का प्रीक्वल है। इस फिल्म में सलमान जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई देंगे।

बता दें कि, फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के डायरेक्टर अली अब्बास जफर हैं। इस फिल्म में सलमान और कैटरीना कैफ रोमांस करते हुए भी दिखाई देंगे।

Previous articlePrincipal urges HC to quash FIR filed by peon for WhatsApp joke
Next articleकपिल शर्मा ने अली असगर और चंदन प्रभाकर को ट्वीटर से किया अनफाॅलो